बालोद। जिले की साइबर सेल और डौण्डीलोहारा थाना पुलिस को पीएम-किसान योजना के नाम पर 12 लाख रुपए की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है। झारखंड के मधुपुर, देवघर से विकास कुमार दास को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित, जो बीएसपी के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके व्हाट्सएप नंबर पर पीएम-किसान योजना का एपीके फाइल भेजा। फाइल डाउनलोड होते ही मोबाइल हैक हो गया और आरोपी ने कुल 12,13,860 रुपए पीड़ित के खाते से निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाना डौण्डीलोहारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
बिहार से पहले हो चुकी थी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी
जांच में तकनीकी साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने पहले ही बिहार के जमुई जिले से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों में नीतीश कुमार दास (22, ग्राम झुण्डों, थाना खैरा), अरविंद कुमार दास (18, ग्राम बटपाल, थाना चकई) और राकेश कुमार दास (21, ग्राम झुण्डों, थाना खैरा) शामिल हैं।
मुख्य आरोपी झारखंड में था छिपा
मुख्य आरोपी विकास कुमार दास, पिता गुड्डू दास, निवासी ग्राम केसरगढ़ा, थाना मधुपुर, जिला देवघर, झारखंड, फरार चल रहा था। विशेष पुलिस टीम ने मुखबिरों की मदद से झारखंड में कैंप लगाकर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मामले में गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।