राजनांदगांव के जिला न्यायालय में गुरुवार सुबह एक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस अलर्ट हो गई। मेल में न्यायालय को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद तत्काल कोर्ट परिसर खाली करा दिया गया और वकीलों तथा आम नागरिकों का प्रवेश रोक दिया गया।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई
धमकी के मिलते ही प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया। पुलिस और बम निरोधक दस्ते को तत्काल घटनास्थल पर बुलाया गया। न्यायालय परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और परिसर में स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं।

जांच में जुटी पुलिस
प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि धमकी मेल अज्ञात स्रोत से न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भेजा गया था। बम निरोधक दस्ते द्वारा पूरे परिसर की विस्तार से जांच की जा रही है।

प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों और वकीलों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है और अफवाहों से बचने के निर्देश दिए हैं। इस घटना ने क्षेत्र में न्यायालय सुरक्षा व्यवस्था की प्रभावशीलता पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।