छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी फाइल लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस सूची में 4 नामों का ऐलान किया है. सूबे की हाईप्रोफाइल सीट अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल को टिकट मिला है, तो वहीं बेमेतरा से दीपेश साहू को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों पर अपनी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. बताया जा रहा है कि जातिगत समीकरण के कारण इन सीटों को होल्ड पर रखा गया था.

पार्टी ने बेलतरा से सुशांत शुक्ला और कसडोल से धनीराम धीवर को टिकट दिया है. बता दें कि बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में 64 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी, तो वहीं पहली लिस्ट में 21 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था. दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने 3 सांसदों के टिकट काट दिए थे.