छत्तीसगढ़: मनेन्द्रगढ़-दर्रीटोला से टाइगर हिल्स की ओर जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे नागपुर चौकी क्षेत्र में अचानक पटरी से उतर गए। हादसे के बाद रेल मार्ग की तीनों लाइनें बंद हो गईं, जिससे ट्रेनों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हो गया। कई ट्रेनें रास्ते में ही रोकनी पड़ीं, जबकि कुछ सेवाएं विलंब से चल रही हैं।

रेलवे की ओर से तुरंत राहत और बहाली कार्य शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, डिब्बों के उतरने से पटरियों को नुकसान पहुंचा है, जिसे दुरुस्त करने के लिए विशेष तकनीकी टीमें मौके पर तैनात की गई हैं। मलबा हटाने और लाइन को चालू करने का काम तेजी से किया जा रहा है।

घटना के कारण कई यात्री और मालगाड़ियां निर्धारित समय पर नहीं पहुंच सकीं, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। रेलवे ने कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाने की व्यवस्था की है, हालांकि इसमें अतिरिक्त समय लग रहा है।

रेल मंत्रालय ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक तौर पर तकनीकी खराबी या मानवीय चूक की संभावना जताई जा रही है, लेकिन वास्तविक कारण जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है और स्थिति को जल्द सामान्य करने का भरोसा दिलाया है।