दुर्ग: सीएम साय के काफिले में चल रही दो गाड़ियां आपस में टकराईं

प्रदेश के मुख्यमंत्री आज दुर्ग भिलाई के दौरे पर थे इस दौरान दुर्ग से सर्किट हाउस जाने के लिए काफिला निकला, तभी जिला अस्पताल के आगे अचानक एक गाय काफिले के सामने आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में सीएम के काफिले में चल रही दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं।

इस हादसे में सीएम विष्णु देव साय बाल-बाल बचे, चालक ने बड़ी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए गाड़ी की रफ्तार को काबू में कर लिया और समय रहते गाड़ी की रफ्तार पर काबू में पा लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद सीएम विष्णु देव साय का काफिला जिला अस्पताल के पास नहीं रुका काफिला सीधे प्रथम बटालियन के लिए रवाना हो गया। हादसे की वजह थोड़ी देर के लिए जिला अस्पताल दुर्ग के बाहर भीड़ जमा हो गई। पुलिस प्रशासन ने तत्काल सीएम के काफिले को आगे के लिए रवाना कर दिया।

दरअसल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दुर्ग जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जहां सीएम ने दुर्ग मठपारा में जिले को 22 करोड़ 97 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी। विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और दुर्ग सांसद विजय बघेल भी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here