दक्षिण बस्तर। दक्षिण बस्तर के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक दो माओवादी मारे गए हैं। इस दौरान मौके से एक एके-47 राइफल, 9 एमएम पिस्टल और भारी मात्रा में अन्य हथियार व गोला-बारूद जब्त किया गया है। सुरक्षाबल इलाके में अभी भी सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, यह अभियान क्षेत्र में माओवादियों की सक्रियता की खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था। डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम सुबह लगभग 7 बजे माओवादी ठिकानों के पास पहुंची, तभी双方 के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ काफी समय तक जारी रही, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को घेर लिया।
मुठभेड़ स्थल पर तलाशी के दौरान दो माओवादियों के शव बरामद हुए और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद कब्जे में लिया गया। सुरक्षाबल अब आसपास के इलाकों में लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं ताकि किसी भी अन्य माओवादी गतिविधि का पता लगाया जा सके और छिपे हथियार या विस्फोटक बरामद किए जा सकें।
सुरक्षा कारणों से अभी मुठभेड़ के सटीक स्थान, ऑपरेशन में शामिल जवानों की संख्या और अन्य संवेदनशील जानकारियां साझा नहीं की जा रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि तलाशी अभियान पूरी होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट पेश की जाएगी। यह मुठभेड़ एक बार फिर दक्षिण बस्तर में माओवादी गतिविधियों की सक्रियता को उजागर करती है।