जी-20: डिनर में शामिल नहीं होंगे सीएम बघेल, बोले- असहमति का होना चाहिए सम्मान

छत्तीसगढ़ में जी20 को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। मामले में पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं। सीएम  भूपेश बघेल ने दिल्ली में जी 20शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज में शामिल होने को लेकर कहा कि वह रात्रिभोज में नहीं जाएंगे। मीडिया से चर्चा में कहा कि वहां (दिल्ली) तो नो फ्लाइंग जोन हो गया है। कैसे जाऊं।

इस तरह से सीएम भूपेश बघेल ने जी-20 के डिनर में शामिल होने से इनकार कर दिया है। वहीं दूसरी ओर गृह मंत्रालय ने कहा कि उनका यह बयान गलत है। फ्लाइट को आने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

दूसरी ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को डिनर में आमंत्रित न किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण कहा। सीएम ने कहा कि यह दुर्भाग्यजनक बात है, असहमति का सम्मान होना चाहिए। लोकतंत्र में विपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। ऐसे में विपक्ष को नहीं बुलाना सीधे-सीधे लोकतंत्र पर हमला है।

बता दें कि इस कार्यक्रम में सीएम बघेल के अलावा हेमंत सोरेन, सिद्धारमैया और अशोक गहलोत शामिल नहीं होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here