जांजगीर चांपा जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के व्यासनगर के पास मंगलवार देर दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। शिवरीनारायण से बिलासपुर जा रही तेज रफ्तार बस और एक कार की आमने-सामने टक्कर के बाद बस सड़क किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जबकि कार में सवार तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

मौके पर तुरंत पहुंची मुलमुला पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पामगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल मरीजों को आगे बड़े अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है। पुलिस अभी बस में सवार कुल यात्रियों की संख्या और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।