कोरबा। नगर सेना के जवान संतोष पटेल ने कथित मानसिक उत्पीड़न और बर्खास्तगी की धमकी से परेशान होकर जहरीला पदार्थ पी लिया। गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कोरबा में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल देखा गया।

जवान के आरोप गंभीर
संतोष पटेल के पास से मिले सुसाइड नोट में उन्होंने डिविजनल कमांडेंट और कोरबा कमांडेंट पर लगातार मानसिक दबाव डालने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। पटेल ने लिखा कि वे लगातार उत्पीड़न और अन्याय का सामना कर मानसिक रूप से टूट चुके थे। उन्होंने यह भी कहा कि अपनी समस्याओं को पहले जिला प्रशासन के सामने रखा गया था, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। सुसाइड नोट में यह भी उल्लेख है कि उन्हें अकेले बुलाकर मानसिक दबाव बनाया गया और बर्खास्त करने की धमकी दी गई।

महिला नगर सैनिकों की शिकायत
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले महिला नगर सैनिकों ने जिला सेनानी के खिलाफ कार्यस्थल पर उत्पीड़न के मामले में विशाखा समिति में शिकायत दर्ज कराई थी। इससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले राजनांदगांव जिले में भी एक नगर सैनिक द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आ चुका है, जो इस स्थिति की गंभीरता को और बढ़ाता है।

प्रशासन ने जांच का आश्वासन दिया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। डॉक्टरों की टीम जवान की निगरानी कर रही है और उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रशासन ने निष्पक्ष जांच और आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। पुलिस सुसाइड नोट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच में जुटी हुई है।