सुकमा के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरगुंडा में नक्सलियों ने बुधवार को फिर से आईईडी विस्फोट किया। सुरक्षा बल की एरिया डोमिनेशन टीम को निशाना बनाते हुए हुए इस हमले में डीआरजी की एक महिला जवान घायल हो गईं।
घायल महिला को मौके से सुरक्षित निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा जाएगा।
सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि गोरगुंडा क्षेत्र पहले भी नक्सली गतिविधियों के लिए जाना जाता रहा है। इससे पहले इसी मार्ग पर आईईडी धमाके में एक अन्य जवान घायल हो चुका है। एसपी ने कहा कि बार-बार ऐसे हमले यह दर्शाते हैं कि नक्सली इस रूट पर लगातार आईईडी लगाकर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की योजना बनाते रहे हैं। इस बीच आसपास के इलाकों में सर्चिंग तेज कर दी गई है।