राजनांदगांव जिले के बोरतालाब थाना क्षेत्र के कौहापानी के जंगल में बुधवार सुबह नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद हो गए। आशीष शर्मा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम के साथ सर्चिंग ऑपरेशन में हिस्सा ले रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों ने जंगल में घात लगाकर फोर्स पर हमला किया। जवाबी कार्रवाई में दोनों तरफ से कई घंटे तक गोलीबारी जारी रही। इस दौरान एक अन्य जवान घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़ ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के बाद भी जंगल में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है और संदिग्ध नक्सलियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।