जगदलपुर। बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के प्रसिद्ध मंदिर में चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने मंदिर के पीछे बने एक दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसते हुए वहां रखे सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए।
शनिवार सुबह जब श्रद्धालु और पुजारी पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो टूटा हुआ ताला देखकर सभी हैरान रह गए। अंदर जाकर जांच करने पर आभूषण गायब पाए गए, जिसके बाद तुरंत सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो हर संभावित पहलू से साक्ष्य एकत्र कर रही है। साथ ही मंदिर परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है।
फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि चोरी गए आभूषणों की कुल कीमत कितनी है। पुलिस जांच के चलते मंदिर को अस्थायी रूप से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच आगे बढ़ने के साथ जल्द ही स्थिति स्पष्ट की जाएगी।