कोंडागांव जिले के केशकाल विकासखंड स्थित ग्राम बड़ेठेमली में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। इस दुर्घटना में बाइक सवार मामा-भांजे की जान चली गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार, फरसगांव निवासी लोकेश मंडावी और कमलेश नेताम मेला देखने के लिए मोटरसाइकिल से निकले थे। लौटते समय बड़ेठेमली के जंगल क्षेत्र में अचानक बाइक संतुलन खो बैठी और सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक का माहौल बन गया है।