छत्तीसगढ़ के देवभोग क्षेत्र में धार्मिक और आस्था से जुड़े स्थल पर नंगा नाच का आयोजन होने से सनसनी फैल गई है। मैनपुर विकासखंड के रुमाल गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में एसडीएम डॉक्टर तुलसीदास मरकाम और कुछ पुलिस कर्मियों के भी शामिल होने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। वीडियो में अधिकारी और पुलिसकर्मी बार बालाओं के साथ पैसों की झाड़ियां बरसाते और अश्लील हरकतें करते दिखाई दे रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम ओपेरा और मनोरंजन के नाम पर रखा गया था, लेकिन इसमें अश्लीलता का दौर जारी रहा। आयोजन के लिए मैनपुर एसडीएम ने अनुमति दी थी और सोशल मीडिया के जरिए दर्शकों को बुलाया गया था। वायरल वीडियो में कार्यक्रम में मौजूद लोगों का भी अंदाज़ साफ दिखाई दे रहा है।

कार्रवाई शुरू:
इस घटना के बाद गरियाबंद के कलेक्टर भगवान सिंह यूईके ने मैनपुर एसडीएम को कलेक्ट्रेट अटैच कर दिया है। एसपी वेदव्रत सिरमौर ने तीन पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया है। इसके अलावा आयोजन समिति के सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी मिली है कि बार बालाओं पर भी एफआईआर दर्ज कर उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

वहीं, प्रशासन पूरे मामले की गहन जांच कर रहा है। अब देखना यह है कि देवभोग जैसे धार्मिक स्थल पर हुई इस घटना के बाद आगे और क्या कार्रवाई की जाती है।