दिल्ली मेट्रो इस बार एक बेहद शर्मनाक घटना के कारण चर्चा में है। पिंक लाइन के एक स्टेशन पर एक व्यक्ति स्टेशन परिसर के एस्केलेटर के पास खुलेआम पेशाब करता दिखाई दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और दिल्ली मेट्रो में सिविक सेंस की कमी पर सवाल उठा दिए हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही व्यक्ति को एहसास होता है कि उसकी हरकत रिकॉर्ड हो रही है, वह तुरंत वहां से भागने की कोशिश करता है। हालांकि तब तक उसकी शर्मनाक करतूत कैमरे में कैद हो चुकी थी।
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @in_miss_bareilly2019_ से कशिश सिंह नाम की यूजर ने साझा किया है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “नशे का नशा उतर जाता है, पर गंदी आदत शहर को बर्बाद कर रही है। समस्या सिर्फ सिस्टम की नहीं, सोच की भी है।”
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। अब तक इसे 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कई यूजर्स ने टिप्पणी की कि ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार पर भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए। कुछ ने कहा कि यह सिर्फ सरकार की गलती नहीं, सोच और अनुशासन की कमी है।
एक यूजर ने लिखा, “एकमात्र साफ-सुथरी जगह मेट्रो थी, वहां भी गंदगी फैल रही है।” इस घटना ने दिल्ली मेट्रो में नागरिकता और सार्वजनिक व्यवहार को लेकर फिर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।