दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर शनिवार शाम 4 बजे अचानक हड़कंप मच गया, जब फायर ब्रिगेड को बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के तुरंत बाद बम निरोधक दस्ते और पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और पूरे क्षेत्र की तलाशी ली।

पुलिस के अनुसार, यह जानकारी इंडिगो एयरलाइन की शिकायत पोर्टल पर ईमेल के माध्यम से मिली, जिसमें दिल्ली, चेन्नई और गोवा के एयरपोर्ट पर बम होने की चेतावनी दी गई थी। जांच के बाद सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया गया और पूरी तरह से तलाशी ली गई, लेकिन कहीं भी कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। अधिकारियों ने इस सूचना को फर्जी बताया।

इसी बीच मुंबई से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में भी बम होने की चेतावनी मिलने के बाद हवाईअड्डे पर हाई अलर्ट घोषित किया गया। विमान को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और इसे आइसोलेशन क्षेत्र में ले जाया गया। विमान में सवार 182 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि बम निरोधक दस्ते द्वारा विमान की पूरी जांच की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि धमकी के स्रोत की जांच शुरू कर दी गई है। इस बीच लालकिले के पास हाल ही में हुए धमाके के मद्देनज़र सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।