नई दिल्ली। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उनका विशिष्ट परिधान भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना।

प्रधानमंत्री ने इस वर्ष मरून रंग की आकर्षक पगड़ी धारण की, जो हर साल उनके बदले हुए अंदाज की परंपरा को आगे बढ़ाती है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 से अब तक वे हर गणतंत्र दिवस पर अलग-अलग शैली की पगड़ियों में नजर आते रहे हैं।

पगड़ी में दिखा रंगों का सुंदर संगम

गणतंत्र दिवस 2026 पर पीएम मोदी द्वारा पहनी गई मरून पगड़ी पर सुनहरे धागों से बारीक कढ़ाई की गई थी। इसके पिछले हिस्से में हरे रंग के साथ सुनहरे डिजाइन उभरे हुए नजर आए। पगड़ी के अंतिम सिरे पर हरे रंग के नीचे पीले रंग की झलक भी दिखाई दी, जो पूरे परिधान को एक खास पहचान दे रही थी।