मेरठ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 19 से 21 फरवरी तक मेरठ प्रवास पर आ रहे हैं। उनका यह तीन दिवसीय कार्यक्रम शताब्दी नगर स्थित माधवकुंज के सामने आयोजित होगा।

20 फरवरी: खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से संवाद
20 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश (मेरठ प्रांत, ब्रज प्रांत) और उत्तराखंड के लगभग 500 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और कोचों के साथ सरसंघचालक का संवाद होगा। इस ‘खिलाड़ी संवाद गोष्ठी’ में डॉ. भागवत अपने विचार साझा करेंगे और खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देंगे। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। इस मौके पर संघ के क्षेत्र संघचालक सूर्यप्रकाश टोंक और क्षेत्र कार्यवाह डॉ. प्रमोद कुमार खिलाड़ियों को आमंत्रित कर रहे हैं।

21 फरवरी: किसानों, शिक्षाविदों और उद्यमियों से द्विपक्षीय संवाद
21 फरवरी को सरसंघचालक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रगतिशील किसान, शिक्षण संस्थानों के प्रमुख, जाने-माने शिक्षाविद, उद्यमी और प्रमुख संगठनों के अध्यक्षों से मिलकर विचार-विमर्श करेंगे। इस दौरान सभी प्रतिभागियों के साथ द्विपक्षीय संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा।

प्रवासी कार्यक्रम और तैयारियां
डॉ. मोहन भागवत 19 फरवरी की देर शाम मेरठ पहुंचेंगे और 21 फरवरी की शाम को प्रस्थान करेंगे। मेरठ में आरएसएस का यह विशेष कार्यक्रम संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर के संघ पदाधिकारी और स्थानीय संगठन व्यापक तैयारियों में जुटे हैं, ताकि तीन दिवसीय प्रवास सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।