सहारनपुर। तीतरों क्षेत्र में भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने यूजीसी नियमों को लेकर सरकार से संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने की अपील की। उनका कहना है कि यह मुद्दा देश की शिक्षा व्यवस्था और राजनीति से जुड़ा है, इसलिए इसे लागू करने से पहले सभी वर्गों की भावनाओं और सामाजिक प्रभावों का ध्यान रखना आवश्यक है।

संतुलित निर्णय की वकालत
रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि जनता सरकार से उम्मीदें लगाए हुए है और ऐसे संवेदनशील कानून को लागू करने से पहले उसके सामाजिक और राजनीतिक परिणामों पर गंभीर विचार होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यूजीसी जैसे मामलों में संतुलित और विचारपूर्ण निर्णय लिया जाना चाहिए।

पूर्व विधायक डॉ. सुशील चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त
इस अवसर पर वह पूर्व विधायक डॉ. सुशील चौधरी के निधन पर उनके आवास पहुंचीं और परिवार को सांत्वना दी। रीता बहुगुणा जोशी ने डॉ. चौधरी के सरल, ईमानदार और जनसेवा से भरे राजनीतिक जीवन की सराहना की।

जनता से जुड़े नेता के रूप में याद किए गए
उन्होंने बताया कि 2002 में नकुड़ विधानसभा से निर्वाचित होने के बाद डॉ. चौधरी ने हमेशा लोगों का विश्वास बनाए रखा और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयास किए। मौके पर भाजपा नेताओं और परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।