बिजनौर। शहर कोतवाली क्षेत्र के नवलपुर गांव में प्रेम विवाह को लेकर चल रहे पारिवारिक विवाद ने सोमवार शाम हिंसक रूप ले लिया। शादी से नाराज बहन के भाई ने अपने जीजा पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पारिवारिक तनाव बढ़ा हिंसा में
जानकारी के अनुसार, पीड़ित विशाल उर्फ कल्लू ने 12 मई 2025 को पड़ोस में रहने वाली अनामिका से कोर्ट मैरिज की थी। कुछ समय बाद दोनों परिवारों के रिश्ते सामान्य होने लगे, लेकिन अनामिका का भाई इस विवाह से नाराज चल रहा था और अपने मन में रंजिश पाल रखी थी।

घर के बाहर फायरिंग
सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे विशाल अपने घर के बाहर मोबाइल देख रहा था। इसी दौरान आरोपी वहां पहुंचा और तमंचे से उस पर फायर कर दिया। गोली विशाल के दाहिने कंधे में लगी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

एम्बुलेंस से मेरठ रेफर, पुलिस ने शुरू की तलाश
परिजन घायल विशाल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। पत्नी अनामिका की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह घटना पारिवारिक विवाद के चलते हुई है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।