गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए रेलवे ने सुरक्षा और सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस क्रम में नई दिल्ली समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों पर 23 जनवरी से 26 जनवरी तक पार्सल सेवा पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
इस अवधि के दौरान न तो पार्सल की बुकिंग की जाएगी और न ही बाहर से आने वाले पार्सल उतारे जाएंगे। पार्सल गोदाम और प्लेटफार्म पार्सल-पैकिंग से मुक्त रहेंगे। इन स्टेशनों पर लीज्ड एसएलआर और वीपी सहित सभी आवक-जावक पार्सल ट्रैफिक पर भी रोक रहेगी।
कहाँ नहीं मिलेगी पार्सल सेवा?
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलने वाली सभी ट्रेनों में इस दौरान पार्सल सेवा उपलब्ध नहीं होगी। यात्री केवल अपने कोच में व्यक्तिगत सामान ही ले जा सकेंगे।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस अवधि में पार्सल भेजने की योजना बनाने से पहले इस रोक को ध्यान में रखें और किसी असुविधा से बचें।