नई दिल्ली। बीते दिनों हुई बारिश और तेज हवाओं के असर से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से बड़ी राहत मिली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, रविवार 25 जनवरी को सुबह 7 बजे राजधानी दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 151 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते ठंडी हवाएं चली हैं, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है और प्रदूषण के स्तर में कमी आई है।

हालांकि, एनसीआर के कई शहरों में अब भी हवा पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है। नोएडा में AQI 184, ग्रेटर नोएडा में 170, गाजियाबाद में 203 और गुरुग्राम में 225 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में है। इससे एक दिन पहले शनिवार को दिल्ली का औसत AQI भी 200 से नीचे मध्यम स्तर पर दर्ज किया गया था।

इससे पहले, गुरुवार को नोएडा का AQI 300 के पार पहुंच गया था और हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में चली गई थी। शुक्रवार की बारिश के बाद प्रदूषण में तेज गिरावट देखी गई।

दिल्ली-एनसीआर में विभिन्न इलाकों का AQI

क्षेत्रAQI
आनंद विहार224
बवाना143
बुराड़ी149
चांदनी चौक189
द्वारका165
दिल्ली एयरपोर्ट140
आईटीओ109
जहांगीरपुरी160
लोधी रोड143
मुंडका141
रोहिणी151
विवेक विहार158
नरेला164
नोएडा184
ग्रेटर नोएडा170
गाजियाबाद203
गुरुग्राम225


AQI श्रेणियां (CPCB के अनुसार)

  • 0–50: अच्छा

  • 51–100: संतोषजनक

  • 101–200: मध्यम

  • 201–300: खराब

  • 301–400: बहुत खराब

  • 401–500: गंभीर

आगे भी राहत की उम्मीद

मौसम विभाग के अनुसार, 27 और 28 जनवरी को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इससे वायु गुणवत्ता में और सुधार आने की संभावना है। मौसम में बदलाव के बावजूद तापमान लगभग स्थिर बने रहने का अनुमान है।