चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने “म्हारी सड़क” एप पर प्राप्त शिकायतों के निवारण में लापरवाही बरतने वाले 19 कार्यकारी अभियंताओं और संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। यह निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा एप पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा बैठक में जारी किए गए।

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों में दो-दो लोक निर्माण विभाग (PWD) और हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (SSIIDC) के, छह हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (HSAMB) के, एक जिला परिषद का, पांच शहरी स्थानीय निकाय (ULB) के और तीन एसएसवीपी के कार्यकारी अभियंता शामिल हैं। साथ ही, मुख्यमंत्री ने ठेकेदारों को भी तय समय सीमा में शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने कहा कि अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभानी होगी। किसी भी शिकायत का समाधान पूरी तरह से किए बिना फाइल बंद करना पूर्णतया अस्वीकार्य है। ऐसे मामलों में संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश की सभी सड़कों पर सफेद पट्टी और साइन बोर्ड लगवाए जाएँ।

समयबद्ध निवारण और फील्ड स्तर पर प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एप पर आने वाली शिकायतों का निवारण तय समय सीमा में किया जाए और शिकायतों को छोटे-बड़े के आधार पर वर्गीकृत कर निपटारा सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, गड्ढों की फोटो अपलोड करने वाले नागरिकों से संवाद करना भी अनिवार्य होगा। फील्ड में तैनात अधिकारियों को एप संचालन के लिए प्रशिक्षण देने, अधूरी मैपिंग वाली सड़कों को जल्द से जल्द मैप करने और नेशनल हाईवे से जुड़ी शिकायतों को एप पर अलग से दर्ज करने का निर्देश भी दिया गया।

एप के प्रति जनता में जागरूकता बढ़ाने पर जोर

सीएम ने कहा कि एप का सही उपयोग सुनिश्चित करने के लिए आम जनता को इसके डाउनलोड और उपयोग की पूरी जानकारी दी जाए। अधिकारियों को सड़कों पर गड्ढों की मरम्मत में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने और शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने को कहा गया।