हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जल्द, ऐसे करें चेक

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल स्टूडेंट्स को अब रिजल्ट का इंतजार है. नतीजे हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किए जाएंगे, जिसे छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि के जरिए चेक कर सकेंगे. परिणाम के साथ टाॅपर्स लिस्ट सहित सभी आंकड़े भी जारी किए जाएंगे. आइए जानते हैं कि मैट्रिक रिजल्ट कब तक घोषित किए जानें की संभावना है.

पिछले रुझानों के अनुसार बोर्ड मई के दूसरे सप्ताह में 10वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है. हालांकि हरियाणा बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट की आधिकारिक डेट नहीं जारी की गई है, जिसके जल्द ही घोषित होने की संभावना जताई जा रही है. 2024 में हरियाणा बोर्ड 10वीं का परिणाम 12 मई को घोषित किया गया था. वहीं 2023 में हाईस्कूल के नतीजे 16 मई को जारी किए गए थे. इस साल 10वीं परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी से 19 मार्च तक किया गया था. छात्र को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे. https://e.tv9hindi.com/education/board-exams-registration-new

HBSE Haryana Board 10th Result 2025 How to Check: कहां और कैसे कर सकते हैं चेक?

  • हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
  • अब यहां 10वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें
  • रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
  • मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

Haryana Board 10th Result 2025: पिछले साल कितने हुए थे पास?

2024 में हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कुल नियमित स्टूडेंट्स के लिए 95.22 फीसदी दर्ज किया गया था. वहीं स्व-अध्ययन करने वाले छात्रों का रिजल्ट 88.73 फीसदी रहा. कुल 2,86,714 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 2,73,015 सफल हुए थे. करीब 3,652 स्टूडेंट्स 10वीं में फेल हुए थे. मैट्रिक में एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को लिए हरियाणा बोर्ड की ओर से कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here