कैथल में रविवार को राजनीतिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव देखने को मिला, जब इनेलो एससी सेल के जिलाध्यक्ष रामनिवास मेहरा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। उन्हें पार्टी में शामिल करते हुए कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि अब रामनिवास मेहरा जैसे जुझारू कार्यकर्ता भाजपा के अन्यायी शासन के खिलाफ कांग्रेस के साथ मिलकर संघर्ष करेंगे।
सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर इस सरकार को चुनौती देंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में दलित अधिकारियों और नेताओं के साथ अपमानजनक व्यवहार हुआ है और भाजपा की नीतियां गरीब और वंचित समाज के खिलाफ काम कर रही हैं। उन्होंने एडीजीपी वाई. पूरण कुमार की आत्महत्या का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रतिभाशाली आईपीएस अधिकारी को न्याय नहीं मिला, यह भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता का प्रमाण है।
सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा शासन में दलित नेताओं और अधिकारियों के अपमान की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने कई उदाहरण साझा किए, जैसे एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा दलित महिला आईपीएस अधिकारी का सार्वजनिक अपमान और हिसार के एक दलित विधायक को स्वतंत्रता दिवस समारोह में मंच पर बैठने की अनुमति न मिलना।
कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से गरीब, किसान, मजदूर और एससी-बीसी वर्ग के अधिकारों की रक्षा करती रही है और आगे भी इसी मिशन पर कायम रहेगी। उन्होंने रामनिवास मेहरा का स्वागत करते हुए कहा कि अब वे जनता के हित में मिलकर काम करेंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर ढांड़ ने रामनिवास मेहरा को पार्टी का पटका पहनाकर औपचारिक सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम में सुदीप सुरजेवाला, लख्मी पबनावा, सुरेंद्र रांझा, संदीप, बलवान, महिपाल, राजपाल, रामफल, वेदपाल, असलम खान, नरेश कुमार, पंकज मेहरा, सत्यवान बहादुर सिंह, राजेंद्र शर्मा बलवंती सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।