नूंह जिले के बिछौ थानार क्षेत्र के गांव बीसरु से पुलिस ने 900 किलो प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री जब्त की है। यह अवैध सामग्री बीपीएल कालोनी के पास खेतों में बने एक टीन शेड में छिपाई गई थी।

पुलिस की छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद तीन युवक, जिन्हें इस मामले में आरोपी माना जा रहा है, फरार हो गए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर विस्फोटक सामग्री का नमूना जांच के लिए भेजा है।

अवैध पटाखा निर्माण का मामला

पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव बीसरु के तीन भाई—ईसा, इस्राइल और जुल्ली—अपने खेतों में अवैध रूप से बारूद से पटाखे बना रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने बीपीएल कालोनी के पास टीन शेड में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री छिपाई हुई थी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने रेड टीम गठित कर मौके पर छापा मारा। पुलिस की गाड़ी आते ही तीनों आरोपी सरसों और गेहूं की फसल के बीच भाग निकले और फरार हो गए। तलाशी में पुलिस ने टीन शेड से 18 प्लास्टिक कट्टे बरामद किए, जिनमें हल्के पीले रंग की विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी।

पुलिस ने जब्त की विस्फोटक सामग्री

प्रत्येक कट्टे का वजन लगभग 50 किलो था। कुल मिलाकर 900 किलो विस्फोटक जब्त किया गया। थाना बिछौर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाया और फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। तीनों भाई अवैध पटाखा निर्माण में संलिप्त पाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही तीनों को गिरफ्तार किया जाएगा।