रोहतक। बलियाना गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। अज्ञात हमलावरों ने बाप-बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतकों की पहचान धर्मवीर उर्फ टिल्लू और उनके बेटे दीपक के रूप में हुई। पुलिस ने मौके पर ही दोनों को मृत घोषित कर दिया।

प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि यह वारदात पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है। हमलावरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही रोहतक पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कर हमलावरों की खोज जारी है। पुलिस ने ग्रामीणों से सहयोग करने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत देने की अपील की है।