शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आठ आईएएस और पांच एचएएस अधिकारियों के तबादले व अतिरिक्त जिम्मेदारियां तय की हैं। इस कदम के साथ राज्य प्रशासनिक ढांचे को मजबूत बनाने और विभागीय कार्य संचालन को सुचारू बनाए रखने का प्रयास किया गया है।

हमीरपुर के जिला उपयुक्त अमरजीत सिंह के सचिव पद पर पदोन्नत होने के बाद, विशेष सचिव कार्मिक गंधर्वा राठौर को हमीरपुर का नया उपयुक्त नियुक्त किया गया है। वहीं, अमरजीत सिंह को सचिव सहकारिता का पदभार सौंपा गया है। एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती को आयुक्त नगर निगम पालमपुर का जिम्मा दिया गया है।

आईएएस अधिकारी संदीप कदम की प्रतिनियुक्ति के कारण उनके विभागों की जिम्मेदारी अब अन्य अधिकारियों को सौंपी गई है। सचिव प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण एवं विदेश मामले ए शायना मोल को मंडलायुक्त शिमला का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है, जबकि वे पहले आयुष विभाग देख रही थीं।

मंडलायुक्त कांगड़ा विनोद कुमार को सचिव तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पदभार का इंतजार कर रहे दलीप कुमार नेगी को विशेष सचिव राज्य कर एवं आबकारी नियुक्त किया गया है, साथ ही विशेष सचिव उद्योग एवं गृह का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। सुदेश मोखटा की तैनाती के लिए अलग आदेश जारी किए जाएंगे।

एडीसी कम परियोजना निदेशक (डीआरडीए) शिमला दिव्यांशु सिंगल को हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सा सेवा निगम का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल लिया है। एसडीएम अंब आईएएस सचिन शर्मा को एडीसी कम परियोजना निदेशक (डीआरडीए) शिमला का जिम्मा दिया गया है।

एचएएस अधिकारियों के तबादले और अतिरिक्त कार्यभार
प्रदेश सरकार ने पांच एचएएस अधिकारियों के तबादले और अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी तय की हैं। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान निजी सचिव राजीव कुमार, जो निदेशक सूचना एवं जन संपर्क विभाग देख रहे हैं, उन्हें विशेष सचिव कार्मिक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सहायक बंदोबस्त अधिकारी अर्की संजीत शर्मा को एसडीएम थुनाग लगाया गया है।

एडीएम कम परियोजना निदेशक आइटीडीपी भरमौर कुलबीर सिंह राणा को उपयुक्त राहत एवं पुनर्वास तलवाड़ा में तैनात किया गया है। पदभार का इंतजार कर रहे सुमेध शर्मा को संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, जबकि गणेश ठाकुर को नगर निगम पालमपुर में संयुक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है।