केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में चल रहे सभी पावर प्रोजेक्ट निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि परियोजनाओं को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा, जिससे समय पर बिजली उत्पादन शुरू होगा और इसका लाभ पूरे देश में मिलेगा।

व्यवधान नहीं, सभी परियोजनाएं समय पर पूरी होंगी
मंत्री खट्टर ने स्पष्ट किया कि परियोजनाओं के रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक प्रोजेक्ट अपनी तय समय सीमा में पूरा होकर बिजली आपूर्ति में योगदान दे।

सिंधु जल संधि पर स्पष्ट बयान
सिंधु जल संधि से जुड़े सवाल पर खट्टर ने कहा कि इस मामले में कोई नया बयान देने की आवश्यकता नहीं है। प्रधानमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि पाकिस्तान द्वारा लगातार आतंकवाद को बढ़ावा देने के कारण इस संधि को रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में पाकिस्तान को किसी भी प्रकार की मदद नहीं दी जाएगी।