जम्मू। उत्तर रेलवे ने 27 जनवरी से स्पेशल रिजर्व ट्रेन संख्या 04627 का श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से श्रीनगर के बीच सफल संचालन शुरू कर दिया है। जम्मू मंडल ने इस विशेष ट्रेन को भारी भीड़ और खराब मौसम को देखते हुए शुरू किया है।

ट्रेन मंगलवार सुबह 08.10 बजे निर्धारित समय पर कटड़ा से रवाना हुई और इसमें लगभग 650 से अधिक यात्री यात्रा कर रहे थे। यात्रियों ने रेलवे की इस पहल की सराहना की और धन्यवाद व्यक्त किया।

वहीं, विशेष आरक्षित ट्रेन संख्या 04628 श्रीनगर से कटड़ा के लिए 27 जनवरी को दोपहर 2 बजे रवाना हुई। इसमें लगभग 700 यात्री सवार थे। श्रीनगर से यात्रा करने वाले यात्रियों ने रेलवे द्वारा चलाई गई इस ट्रेन की सुविधा और सुरक्षा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह सेवा कश्मीर आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित और सहज यात्रा का अनुभव प्रदान कर रही है, खासकर जब सड़क और हवाई मार्ग प्रभावित हों।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने बताया कि खराब मौसम के दौरान इस विशेष ट्रेन से कटड़ा और कश्मीर घाटी के बीच कनेक्टिविटी सुगम हुई है। संचालन के दौरान ट्रेन की ऑक्यूपेंसी लगभग 100 प्रतिशत से अधिक रही। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए यह कदम विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।