जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। घने जंगल वाले इलाके में छिपे आतंकियों को घेरने के लिए सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान चलाया, जिसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी हो रही है।

सूत्रों के अनुसार, इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जैसे ही जवान आगे बढ़े, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया।

अखनूर में भी हाई अलर्ट, तलाशी अभियान जारी

इसी बीच जम्मू के अखनूर क्षेत्र के समाह गांव में एक स्थानीय युवक ने रात के समय 3 से 4 संदिग्ध लोगों को देखे जाने की जानकारी दी है। इस इनपुट के बाद पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है और पुलिस व सुरक्षाबलों की टीमों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां हालात पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।