लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा माघ मेले में शंकराचार्य के साथ अनुचित व्यवहार कर रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि शंकराचार्य का पूरा सम्मान सुनिश्चित किया जाए और उनके साथ किसी प्रकार का अपमान न हो।

अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वर्तमान में भाजपा अपनी नीतियों से बड़े उद्योगपतियों और व्यापारियों का पक्ष ले रही है, जिससे गरीब और अमीर के बीच खाई बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इस समय समाजवादी आंदोलन और इसके आदर्शों का महत्व और अधिक बढ़ गया है।

उन्होंने किसानों की स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकारी योजनाएं और कानून पूंजीपतियों को बढ़ावा देने के लिए बनाए जा रहे हैं। ऐसे हालात में समाजवादी पार्टी जनेश्वर मिश्र, मुलायम सिंह यादव और अन्य समाजवादी नेताओं की राह पर चलते हुए आंदोलन को आगे बढ़ा रही है।

अखिलेश यादव ने बृजेश पाठक द्वारा मुसलमानों और समाजवादी पार्टी के संबंध में दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और सार्वजनिक तौर पर सही रुख अपनाना चाहिए।