बंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने सरकार द्वारा तैयार भाषण का पूरा पाठ नहीं पढ़ा, जो संविधान का उल्लंघन है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्यपाल केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन करने वाले कठपुतली की तरह व्यवहार कर रहे हैं।

सिद्धारमैया ने आरोप लगाया कि राज्यपाल ने अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पालन नहीं किया और इसके खिलाफ सरकार विरोध दर्ज करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्यपाल के आचरण की जांच की जाएगी और यदि आवश्यक हुआ तो मामला सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने पर विचार किया जाएगा।