नागपुर। वनडे सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम ने पहले टी-20 मुकाबले में जोरदार वापसी की। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेलते हुए 238/7 का विशाल स्कोर बनाया। अभिषेक शर्मा (84), रिंकू सिंह (44) और हार्दिक पांड्या (25) की विस्फोटक बल्लेबाजी ने कीवी गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ा दीं।

अभिषेक शर्मा ने दिखाया अपना जादू
दुनिया के नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मैदान में उतरते ही न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को चुनौती दी। उनकी पारी में 8 छक्के और 5 चौके शामिल थे। अभिषेक और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए मात्र 47 गेंदों में 99 रनों की साझेदारी की, जिससे भारतीय पारी को मजबूत आधार मिला।

टीम की शुरुआत में झटके
भारत की शुरुआत उतनी सहज नहीं रही। संजू सैमसन (10) और ईशान किशन (8) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने तेज़ और साफ़ शॉट्स खेलते हुए टीम को पटरी पर लाया। उनके शॉट्स मैदान के हर कोने तक गए और न्यूजीलैंड की फील्डिंग पूरी तरह ध्वस्त हो गई।

रिंकू और हार्दिक ने संभाला स्कोर
अभिषेक के आउट होने के बाद रिंकू सिंह ने 20 गेंदों में 44 रन बनाकर भारत का स्कोर 238/7 तक पहुँचाया। हार्दिक पांड्या ने भी आक्रामक अंदाज में 25 रन जोड़कर टीम को शानदार स्थिति में रखा।

न्यूजीलैंड की पारी भी रही चुनौतीपूर्ण
न्यूजीलैंड 239 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 190/7 पर ढेर हो गई। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने शुरुआती झटके दिए। फिलिप्स और चैपमैन की साझेदारी ने थोड़ी उम्मीद जगाई, लेकिन अंत में अक्षर पटेल और शिवम दुबे की गेंदबाजी ने कीवी टीम की उम्मीदों पर ब्रेक लगा दिया।

इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का अगला मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा।