जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को आतंक विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की। संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक सहयोगी को गिरफ़्तार किया गया और उसके कब्जे से एक छिपा हुआ आतंकवादी ठिकाना भी उजागर किया गया।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति आतंकियों को हथियार, विस्फोटक और अन्य सामग्री उपलब्ध कराने में संलिप्त था। उसकी पहचान नजीर अहमद गनई के रूप में हुई है, जो दक्षिण कश्मीर के नानेर मीडूरा क्षेत्र में सक्रिय था।
सूत्रों ने बताया कि अवंतीपोरा पुलिस और सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान आरोपी को हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के बागान क्षेत्र में छिपा एक ठिकाना भी मिला। तलाशी में दो हैंड ग्रेनेड, एक डेटोनेटर और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। सुरक्षा मानकों के तहत ठिकाने को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूछताछ में मिले इनपुट्स के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है और बरामद विस्फोटक सामग्री की भी विस्तृत जांच की जा रही है।