कठुआ। जम्मू संभाग में तैनात विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) अब्दुल लतीफ और मोहम्मद अब्बास को आतंकियों से संबंध रखने और उनकी मदद करने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज किए गए थे।
अब्दुल लतीफ पहले डोडा जेल में सजा भी काट चुका है। जबकि मोहम्मद अब्बास के खिलाफ चार अलग-अलग प्राथमिकाएँ दर्ज हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई आतंकवादियों या उनके समर्थकों के प्रति शून्य सहनशीलता नीति का हिस्सा है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद से सहानुभूति रखने वालों के लिए पुलिस विभाग में कोई जगह नहीं है और सुरक्षा एजेंसियाँ ऐसे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।