राजधानी दिल्ली के द्वारका कोर्ट परिसर में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ईमेल के जरिए बम रखे होने की सूचना दी गई। धमकी मिलते ही पुलिस और प्रशासन तुरंत सतर्क हो गए। एहतियातन कोर्ट परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई और दिल्ली पुलिस के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं। साइबर सेल को धमकी भरे ईमेल की जांच सौंपी गई है, ताकि इसके स्रोत और उद्देश्य का पता लगाया जा सके।

इसी तरह गुरुग्राम की साइबर सिटी में भी बुधवार सुबह 13 निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल भेजे जाने से हड़कंप मच गया। कई स्कूलों को यह संदेश उस समय प्राप्त हुआ, जब छात्र स्कूल पहुंच रहे थे या कक्षाओं में मौजूद थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने तत्काल छुट्टी घोषित कर दी और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

जानकारी मिलते ही पुलिस की टीमें, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड और एसडीआरएफ की यूनिट्स संबंधित स्कूलों में पहुंच गईं। सुरक्षा बलों ने स्कूल परिसरों के भीतर और आसपास व्यापक तलाशी अभियान चलाया। कक्षाओं, शौचालयों, खेल मैदानों, गमलों और अन्य संभावित स्थानों की बारीकी से जांच की गई।

सघन जांच के बाद किसी भी स्कूल या परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। अधिकारियों के अनुसार स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और बच्चों व स्टाफ की सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। फिलहाल पुलिस और साइबर विशेषज्ञ ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान करने और धमकी के पीछे की वास्तविकता जानने के लिए तकनीकी जांच में जुटे हुए हैं।