जम्मू। नरवाल क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को तीन युवकों को तेजधार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रॉकी सिंह, शिवा और साहिल को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक तलवार, एक खुकरी और एक टोका बरामद किए।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने के लिए जांच शुरू की है कि वे हथियार किस उद्देश्य से लेकर चल रहे थे।