जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों को आतंकवाद विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। बिलावर इलाके में चलाए गए संयुक्त सैन्य ऑपरेशन के दौरान जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मार गिराया गया

जम्मू के आईजीपी ने बताया कि सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने इस एनकाउंटर को मिलकर अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में आतंकवाद को रोकने और सुरक्षा बनाए रखने के निरंतर प्रयास का हिस्सा है।

इस सफल ऑपरेशन से कठुआ और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की सतर्कता और आतंकवाद के खिलाफ उनके अभियान की क्षमता उजागर हुई है।