सांबा जिले के रामगढ़ क्षेत्र में एक महीने के भीतर तीसरी बार पाकिस्तानी गुब्बारा देखा गया है। यह गुब्बारा रामगढ़ के मुख्य बाजार के पास स्थित एक निजी स्कूल के समीप नजर आया, जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुँचकर गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया और जांच एजेंसियां मामले की तहकीकात में जुट गई हैं। साथ ही, सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के क्षेत्र में कड़ी निगरानी और अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है।