जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से लगभग सात किलोमीटर दूर स्थित गाड़ीपोरा गांव का एक व्यक्ति अयोध्या में राम मंदिर परिसर के भीतर कथित तौर पर नमाज अदा करते और नारे लगाते हुए देखा गया। बताया जा रहा है कि यह घटनाक्रम मंदिर परिसर के अंदर का है, जिसकी जानकारी सामने आने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया है।
घटना को लेकर विभिन्न स्तरों पर चर्चा शुरू हो गई है और प्रशासन से जुड़े सूत्र पूरे मामले की जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं। फिलहाल इस प्रकरण को लेकर आधिकारिक पुष्टि और विस्तृत विवरण का इंतजार किया जा रहा है।