जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप एक गांव से शनिवार को एक संदिग्ध कबूतर मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। यह कबूतर खारा गांव में एक किशोर को मिला, जिसकी सूचना तत्काल स्थानीय अधिकारियों को दी गई।

अधिकारियों के मुताबिक, कबूतर का रंग हल्का स्लेटी था और उसके दोनों पंखों पर काली धारियां बनी हुई थीं। उसके पैरों में लाल और पीले रंग की पहचान वाली अंगूठियां लगी थीं, जिन पर कुछ नाम और वर्ष के साथ नंबर दर्ज थे। कबूतर के पंखों पर भी मुहरनुमा निशान पाए गए हैं।

कबूतर को आगे की जांच के लिए पलनवाला थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस और संबंधित एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि कहीं इसका इस्तेमाल किसी संदिग्ध या गैरकानूनी गतिविधि में तो नहीं किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है।