उधमपुर: सुरक्षाबलों ने मार गिराया जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी, तीन दहशतगर्द घिरे

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। कार्रवाई में अब तक एक आतंकी को मार गिराया गया है, जबकि तीन अन्य आतंकियों के घेरे में होने की सूचना है। इलाके में रुक-रुककर गोलाबारी हो रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बसंतगढ़ के बिहाली क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने खुद को फंसा हुआ देख सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया, जिसकी पहचान जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े सदस्य के रूप में की गई है।

इलाके में फिलहाल सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों के अनुसार मुठभेड़ में शामिल बाकी आतंकियों को भी जल्द ही निष्क्रिय कर दिया जाएगा।

Read News: बरेली: उत्कृष्ट कार्य के लिए 5 थाने सम्मानित, 15 चौकी प्रभारियों पर गिरी गाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here