बरेली: उत्कृष्ट कार्य के लिए 5 थाने सम्मानित, 15 चौकी प्रभारियों पर गिरी गाज

कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने बुधवार को मई माह की पुलिस कार्यप्रणाली मूल्यांकन रिपोर्ट जारी की। इस दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले थानों, चौकियों और पुलिस अधिकारियों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जबकि कार्य में लापरवाही बरतने वाले 15 चौकी प्रभारियों पर प्रारंभिक जांच के निर्देश दिए गए हैं।

शीशगढ़ थाना शीर्ष पर, अलीगंज और शाही रहे दूसरे-तीसरे स्थान पर

थानों की मासिक रैंकिंग में शीशगढ़ थाना पहले स्थान पर रहा, जिसे लेकर एसएसपी ने प्रभारी हरेंद्र सिंह को सम्मानित किया। अलीगंज थाना दूसरे और शाही थाना तीसरे स्थान पर रहा, जबकि शेरगढ़ और मीरगंज थानों ने क्रमशः चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया।

बहेड़ी सर्किल की उत्कृष्टता, सर्किल ऑफिसर को मिले सर्वाधिक अंक

सर्किलवार मूल्यांकन में बहेड़ी सर्किल अव्वल रहा, जहां क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने 1644 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आंवला सर्किल को 1169 अंक मिले, जबकि मीरगंज सर्किल 1167 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

क्षेत्रवार पुलिस अधीक्षक की रैंकिंग

जिले के तीनों क्षेत्रीय एसपी में उत्तरी क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्र ने 1053 अंकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया। वहीं, दक्षिणी क्षेत्र को 1019 अंक और नगर क्षेत्र को 519 अंक मिले।

इन चौकी प्रभारियों पर होगी जांच

कम रैंकिंग व कर्तव्य में लापरवाही के आधार पर जिन चौकी प्रभारियों के खिलाफ जांच शुरू की गई है, उनमें रिठौरा के वैभव गुप्ता, मठ के जितेंद्र बसंल, मढ़ीनाथ के राज कुमार सिंह, बैरिया-टू के शिव कुमार मिश्र, शाहबाद के आशीष कुमार, टांडा छंगा के धर्मेंद्र सिंह, आवास विकास के जगदीश चंद्र, अशरफ खां छावनी के राजेंद्र सिंह सोलंकी, बंजरिया के कृपाल सिंह, भुड़िया के दयानंद शर्मा, कुआंडांटा के अंकित कुमार, न्यू जिला जेल के विकेश कुमार, बड़ा गांव के राजेश कुमार और बसंतपुर के विजयपाल शामिल हैं।

एसएसपी ने स्पष्ट किया कि उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहन और लापरवाही पर कार्रवाई—दोनों प्रक्रियाएं निरंतर जारी रहेंगी, जिससे जनसुरक्षा व पुलिसिंग में निरंतर सुधार संभव हो सके।

Read News: संजय सिंह का सवाल: पाठशाला चाहिए या मधुशाला? सरकारी स्कूलों की बंदी पर उठाए सवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here