गुमला। झारखंड के गुमला जिले में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सुबह करीब 5:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर भदगांव क्षेत्र में, भरनो थाना अंतर्गत हुआ।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में तीन लोग मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनमें से एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गुमला के पुलिस अधीक्षक हरिस बिन ज़मान ने बताया कि घायलों में से दो की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें बेहतर उपचार के लिए रांची स्थित रिम्स (RIMS) रेफर किया गया है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हादसा उस समय हुआ जब एक पिक-अप वैन, जिसमें रांची से तिलकुट बेचने वाले लोग सवार थे, को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित करते हुए राहत कार्य शुरू किया।