मध्य प्रदेश सहित जबलपुर डिंडोरी और मंडल में लगातार हो रही बारिश से बरगी डैम में पानी की आवक लगातार से ही तेज होते जा रही है और यह लिया जाए यार की सप्ताह में आज तीसरी बरगी डैम के गेटों को खोला गया हैआपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि एमपी में लगातार से बरसात में खतरे मचा दिया है, और यही बीच में नर्मदा उफान पर चल रही है। नर्मदा नदी जिसके चलते अलर्ट को जारी कर दिया गया है।

जी हां खतरे के निशान पर बह रही है नर्मदा नदी अपने (Bargi dam update)रौद्र रूप में आ चुकी है। यह जितने बरगी डैम के गेट खुले गए हैं, यह 13 गेटों से 32 लीटर सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है, आपको बता देते हैं।

कि जबलपुर के बरगी डैम ने के कैचमेंट एरिया, मंडला, डिंडोरी, शिवानी और जबलपुर में लगातार से हो रही इस भरी बरसात में टाइम में 90% से ज्यादा पानी भर चुका है। जी हां डैम के कुल 9 गेट तो से पहले ही जल निकासी कर दी गई है। लेकिन पानी की आवक कितनी ज्यादा हो गई है।

रविवार दोपहर 1:00 बजे बंद के फिर कर गेटों को खोला (Bargi dam update)गया। इस प्रकार से यह 13 गेट से 1 लाख 12 हजार 160 क्यूसेक पानी लगभग से 32 लाख लीटर पानी छोड़ा जा चुका है, जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है। यह 10 फीट और बढ़ाने की संभावना है, जी हां सभी जिला प्रशासन से आधारित किया करते हुए जबलपुर से लेकर नर्मदा पुरम तक के आने वाली सभी घाटों से लोगों को दूर रहने की अपील भी करती गई है।

खतरे के निशान से उफनती नर्मदा

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि मंडला, डिंडोरी, से हुई भारी बरसात का असर भी बरगी डैम पर साफ देखने को मिल रहा है। जिससे (Bargi dam update)लगातार हो रही बरसात के चलते बांध में जलस्तर अत्यधिक तेजी से वृद्धि कर गया है। वही मंडल में नर्मदा खतरे के निशान के ऊपर चल रही है, और यह इस कारण से यहां पर रेड अलर्ट को भी जारी कर दिया गया है।

जी हां वही बरगी डैम के 13 गेट भी खुलने से कई (Bargi dam update)बड़े पुलों और सड़क के मार्ग के डूबने से कई इलाकों का संपर्क अभी टूट चुका है।

नर्मदा जबलपुर, नरसिंहपुर से नर्मदा तक है यह आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि प्रशासन ने इस संभावित स्थिति को देखते हुए हाई अलर्ट को जारी कर दिया गया है, और जबलपुर, नरसिंहपुर, नर्मदा पुरम, तक के पढ़ने वाले सभी घाट और निचले इलाकों में रहने (Bargi dam update)वालों से अपील की है। नर्मदा नदी से पर्याप्त दूरी बनाए रखें और यह सावधानी इसीलिए बढ़ती जा रही है।

जिससे कोई भी प्रकार की जानकारी ना हो सके स्थानीय प्रशासन के द्वारा लोगों को भी सतर्क रहने की और आवश्यकता अनुसार सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। यह भी

बन सकते बाढ़ जैसे हालात

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि नर्मदा नदी (Bargi dam update)के खतरे के निशान बांध से भी आहत जल राशि को छोड़ी जा रही है, और उससे कई लाखों में बढ़ जाते हालत भी बने हुए जबलपुर के विश्व प्रसिद्ध जलप्रपात भेड़ाघाट पहले ही समतल हो चुका है।

वहीं अब नर्मदा रोद्र रूपी देखने को मिल रहा है। यह जिला प्रशासन इस स्थिति को लगातार नजर करते हुए लोगों से नर्मदा नदी के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील (Bargi dam update)कर रही है।