पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर ग्वालियर में आयोजित ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट – निवेश से रोजगार’ में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने करीब 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। मंच से उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश आज औद्योगिक विकास के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो रहा है।

राज्य स्तरीय इस समिट का शुभारंभ अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम से पहले अमित शाह, मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने समिट में लगी औद्योगिक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद गृह मंत्री ने ग्वालियर व्यापार मेले और अटल संग्रहालय का उद्घाटन भी किया। समिट के दौरान कुल 1655 औद्योगिक इकाइयों से जुड़े निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने की औपचारिक शुरुआत की गई।

बीमारू’ से विकसित राज्य की ओर एमपी

अपने संबोधन में अमित शाह ने ग्वालियर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि यह वही भूमि है जहां तानसेन जैसे महान कलाकार जन्मे और जहां से अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दूरदर्शी नेता ने देश को दिशा दी। उन्होंने कहा कि एक समय मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था, लेकिन शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से यह छवि बदली और अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सक्रियता राज्य को विकसित प्रदेश की राह पर आगे बढ़ा रही है।

निवेश और विकास को लेकर सरकार का संकल्प

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह ग्रोथ समिट केवल निवेश आकर्षित करने का मंच नहीं है, बल्कि प्रदेश के दीर्घकालीन विकास की दिशा तय करने वाला कदम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य में अपनी भूमिका निभा रही है और राज्य को औद्योगिक, रोजगार और आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में नक्सलवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाया गया है और विकास की राह में बाधा बनने वाली हर सोच को निर्णायक रूप से समाप्त किया जा रहा है।

ग्वालियर अटल जी की संस्कार भूमि

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर अटल बिहारी वाजपेयी की संस्कार भूमि है और सिंधिया परिवार का उनसे पीढ़ियों पुराना संबंध रहा है। उन्होंने कहा कि अटल जी के लिए राजनीति सत्ता नहीं, बल्कि राष्ट्र परिवर्तन का माध्यम थी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड निवेश आ रहा है।

इस ग्रोथ समिट में देश की कई बड़ी औद्योगिक कंपनियों और समूहों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इनमें गोदरेज समूह, गौतम सोलर, हीडलबर्ग सीमेंट, एलएनजे भीलवाड़ा, जेके टायर, टोरेंट पावर, डाबर, वर्धमान समूह, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और भारत पेट्रोलियम सहित कई प्रमुख नाम शामिल रहे। उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने कहा कि मध्यप्रदेश में वर्तमान सरकार ने निवेश के लिए अनुकूल और भरोसेमंद माहौल तैयार किया है।