मंगलवार दोपहर छिंदवाड़ा में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। छिंदवाड़ा से बैतूल जा रही पैसेंजर ट्रेन शहर के चार फाटक क्षेत्र के पास अचानक दो हिस्सों में बंट गई। तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन की कपलिंग टूट गई, जिससे पीछे के तीन डिब्बे इंजन और बाकी कोच से अलग हो गए।

सौभाग्य से ट्रेन की रफ्तार कम होने के कारण डिब्बे पटरी से नहीं उतरे और सभी यात्री सुरक्षित रहे। अचानक झटका लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय तक उन्हें समझ नहीं आया कि क्या हुआ है। पीछे छूटे तीन डिब्बे तुरंत पटरी पर रुके, जबकि इंजन और बाकी डिब्बे कुछ दूरी तय करके रुके।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंचे। मरम्मत का कार्य तुरंत शुरू किया गया और लगभग 20 मिनट में डिब्बों को दोबारा जोड़कर ट्रेन को आगे भेजा गया।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अगर ट्रेन की रफ्तार अधिक होती तो डिब्बे पटरी से उतर सकते थे और बड़ा हादसा हो सकता था। कपलिंग में आई खराबी के कारणों की जांच जारी है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ, लेकिन सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जाएगी।