मुंबई के भायखला (पश्चिम) में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने से बड़ा हादसा हुआ, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब इमारत में फाउंडेशन और पाइलिंग का काम चल रहा था। अचानक मिट्टी और मलबा गिरने से पांच मजदूर दब गए।

घायलों को तुरंत नजदीकी नायर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने राहुल और राजू को मृत घोषित कर दिया। वहीं सज्जाद अली, सोबत अली और लाल मोहम्मद का इलाज अस्पताल में जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और आपदा प्रबंधन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए निर्माण स्थल और वहां अपनाई गई सुरक्षा प्रक्रियाओं की जांच की जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।