अमृतसर। अमृतसर-पठानकोट मेन रोड पर गोपालपुरा के पास मंगलवार को एक प्राइवेट बस और मिक्सर ले जा रहे टिपर ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक 15 वर्षीय किशोर और बस ड्राइवर शामिल हैं। वहीं, 30 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों की हालत गंभीर होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एचएस प्रीमिक्स कंपनी का टिपर (PB-02-BV-9092) बिना कोई संकेत दिए और ट्रैफिक की जानकारी लिए ही सड़क पार करने लगा। इसी दौरान पठानकोट से अमृतसर जा रही बीटीसी कंपनी की प्राइवेट बस (PB-02-CC-6780) तेज गति से आ रही थी, जिससे दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बस के अंदर की सीटें उखड़ गईं और बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतकों के शव अपने कब्जे में ले लिए और घायलों को पास के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों वाहनों को भी कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच जारी है।